सीकरी मंदिर समिति की रकम पर कुंडली लगाए बैठे अधिकारी, लोगों ने शुरू किया अनशन
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर की समिति की रकम पर अधिकारियों के द्वारा कुंडली मारकर बैठने का आरोप लगाते हुए लोगों ने सोमवार से मंदिर में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। लोगों की मांग है कि समिति के खाते में जमा बीस करोड़ रुपये का इस्तेेमाल मंदिर के भवन के सौंदर्यकरण, धर्मशाला बनाने व अन्य सुविधाओं में किया जाए। सुबह करीब 11 बजे लोगों ने अनशन शुरू किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नहीं है। मंदिर समिति में करीब बीस कराेड़ रकम होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। यदि यहां धर्मशाला होगी तो दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं काे फायदा मिलेगा।ghaziabad-crime,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ramlila Maidan Incident,Car Accident Ghaziabad,Ghaziabad Police,Kavi Nagar News,Crime News Ghaziabad,Ramlila Ground Security,Uttar Pradesh news
मंदिर का सौदर्यकरण हुए भी कई साल हो गए हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम होते हैं। तमाम एसडीएम बदले लेकिन किसी ने भी कार्य करने की जरूरत नहीं समझी। भवन में चढ़ावे की रकम मंदिर समिति के खाते में जमा होती है। लोगों ने चेतावनी दी जब तक मांग पूरी नहीं हाेगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
इस मौके पर पूर्व जिंप सदस्य डा. बबली गुर्जर, राहुल गुर्जर, धर्मपाल प्रधान, राज वर्मा, विनोद कुमार, अशोक गिरी, राजवीर सिंह, दिनेश गुर्जर, इंद्राज सिंह, धर्मपाल, बुद्धराम, जगदीश सिंह, ओमिंद्र गुर्जर, आदि उपस्थित रहे।
 |