आंसर की के तीन माह बाद भी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम का इंतजार।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2024 प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी हुए तीन माह होने को हैं, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। इससे हजारों अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आयोग की ओर से 29 जून को 123 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था और चार जुलाई को इसकी आंसर की जारी की गई थी। बावजूद इसके न तो प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है और न ही मुख्य परीक्षा की तिथियों को लेकर कोई स्पष्टता दी गई है।
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1,01,964 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। तीन माह होने को हैं लेकिन परिणाम न आने से अभ्यर्थियों की तैयारी और भविष्य की योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं।
परिणाम में देरी के कारण अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर भी रणनीति तय नहीं कर पा रहे हैं। परीक्षा परिणाम जारी न होने के कारण मुख्य परीक्षा की तिथियां भी अभी तक घोषित नहीं की गई हैं। ऐसे में आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने में की जा रही देरी का खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। Sahara Group assets sale,Adani Group property deal,Supreme Court Sahara case,Ambi Valley sale,Lucknow Sahara city,Subrata Roy death,SEBI refund account,Sahara India Commercial,Sahara Group liabilities,Adani Properties Private Limited
अभ्यर्थियों में आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर भी असंतोष की स्थिति है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने पूरे मामले में बताया कि पिथौरागढ़ के परीक्षा केंद्र से आयोग को कुछ कापियां देरी से प्राप्त हुई थीं, जिनकी दोबारा परीक्षा कराई गई थी।
इसके बाद उन अभ्यर्थियों की दोबारा आंसर की जारी की गई। इसके चलते परीक्षा परिणाम में देरी हुई है। जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर मुख्य परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी, ताकि अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकें।
यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने युवाओं की समस्याओं को दूर करने का किया वादा, UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच के लिए दी सहमति
 |