समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान में सुझाव देने की अवधि बढ़ी
डिजिटल टीम, लखनऊ। योगी सरकार ने \“समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047\“ अभियान की अवधि बढ़ा दी है। अब यह अभियान 30 अक्टूबर 2025 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़कर प्रदेश के विकास की दिशा में अपनी राय और सुझाव दे सकें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अबतक करीब 14 लाख सुझाव हुए प्राप्त
अभियान के तहत अब तक करीब 14 लाख सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से लगभग 11 लाख सुझाव ग्रामीण क्षेत्रों से और 3 लाख सुझाव शहरी क्षेत्रों से आए हैं। यह आंकड़ा प्रदेश के लोगों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।
सुझाव देने वालों में युवा सबसे ज्यादा
सुझाव देने वालों में सबसे ज्यादा हिस्सा युवाओं का रहा है। 6 लाख से अधिक सुझाव 31 वर्ष से कम आयु वर्ग से, करीब 7 लाख सुझाव 31-60 वर्ष के आयु वर्ग से और लगभग 1 लाख सुझाव वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु) से आए हैं।
विभागवार आंकड़ों पर नजर डालें तो
* शिक्षा क्षेत्र में सर्वाधिक 4.5 लाख से अधिक सुझाव
* कृषि क्षेत्र में 3 लाख से ज्यादा सुझावvaishali-general,Vaishali news,Yogi Adityanath photo edit,arrest for social media post,religious incitement arrest,Lalganj news,Bihar crime news,cybercrime arrest,objectionable post arrest,Vaishali police action,social media controversy,Bihar news
* स्वास्थ्य, समाज कल्याण और ग्रामीण-नगरीय विकास में प्रत्येक 1 लाख से अधिक सुझाव
* आईटी एवं टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री में लगभग 40-40 हजार सुझाव
* सुरक्षा संबंधित विषयों पर 30 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं।
सीएम ने किया ग्राम प्रधानों से संवाद
अभियान में आमजन की भागीदारी और बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्राम प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों को इस अभियान से जुड़ने और अपने सुझाव पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। सरकार का कहना है कि यह निर्णय उसकी जनप्रतिबद्धता और सहभागी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लोगों की राय और सुझावों के आधार पर \“विकसित उत्तर प्रदेश 2047\“ का विज़न दस्तावेज़ तैयार किया जाएगा।
 |