नवरात्र के आठवें दिन पहनें इस रंग के आउटफिट्स (Picture Courtesy: Pinterest)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि (Navratri 2025) के पावन पर्व में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है। मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अष्टमी के दिन की जाती है। महागौरी को सफेद रंग प्रिय है, लेकिन इस दिन आप गुलाबी रंग भी पहन सकते हैं। गुलाबी रंग न केवल शांति और प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह हर किसी के लुक को आकर्षक और एलिगेंट बना देता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अगर आप भी इस नवरात्रि अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो गुलाबी आउटफिट (Navratri Day 8 Outfit) को स्टाइल करने के लिए इन 5 टिप्स को जरूर अपनाएं।
(Picture Courtesy: Pinterest)
पिंक एथनिक आउटफिट चुनें
अष्टमी के दिन आप पिंक कलर का एथनिक आउटफिट पहन सकती हैं। चाहे सलवार-कुर्ता हो, लहंगा हो या फिर अनारकली, गुलाबी रंग हर स्टाइल में खूबसूरत लगता है। हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट या सिल्क पर किए गए गोटा-पट्टी या जरी वर्क का आउटफिट आपको फेस्टिव वाइब्स देगा और पूजा के लिए भी परफेक्ट रहेगा।
ज्वैलरी से दें रॉयल टच
गुलाबी आउटफिट को और खास बनाने के लिए सही ज्वैलरी का चुनाव जरूरी है। यदि आपने लाइट पिंक शेड का सूट या साड़ी पहना है तो इसके साथ गोल्डन या कुंदन ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लगेगी। वहीं, डार्क पिंक या रानी पिंक के साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी एक ट्रेंडी और यंग लुक दे सकती है।
(Picture Courtesy: Pinterest)hapur-city-crime,Security breach at police station,Truck stolen from police custody,Dhoulana police station incident,Hapur police negligence,Vehicle theft from police station,Driver absconds with truck,Police custody breach,Law and order situation,Criminal negligence case,Truck theft in Hapur,Uttar Pradesh news
दुपट्टे की स्टाइलिंग
गुलाबी आउटफिट को और आकर्षक बनाने का सबसे आसान तरीका है दुपट्टे की स्टाइलिंग। आप कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा ले सकती हैं, जैसे पिंक आउटफिट के साथ व्हाइट, गोल्डन या ग्रीन डुपट्टा। साथ ही, दुपट्टे को अलग-अलग तरीके से ड्रेप करें, जैसे कि एक साइड से पिनअप करना या बेल्ट के साथ कैरी करना। यह छोटे-छोटे बदलाव भी आपके लुक को खास बना देंगे।
(Picture Courtesy: Pinterest)
फुटवियर और क्लच पर दें ध्यान
अक्सर लोग आउटफिट चुनने के बाद फुटवियर और क्लच पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन सही फुटवियर आपके पूरे लुक को निखार सकता है। गुलाबी कपड़ों के साथ गोल्डन या न्यूड हील्स एकदम परफेक्ट रहेंगी। वहीं, एथनिक लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग क्लच या पोटली बैग कैरी करें।
(Picture Courtesy: Pinterest)
मेकअप और हेयरस्टाइल से बढ़ाएं चार्म
गुलाबी रंग के कपड़ों के साथ मेकअप को बैलेंस रखना जरूरी है। अगर आपका आउटफिट डार्क पिंक शेड का है तो न्यूड मेकअप और लाइट पिंक लिपस्टिक परफेक्ट रहेंगी। वहीं, लाइट पिंक आउटफिट के साथ आप रोज गोल्ड आईशैडो और थोड़ी शिमरी हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में खुले बालों पर सॉफ्ट कर्ल्स या फिर जुड़ा बनाकर गजरा लगाना भी बेहतरीन ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें- Navratri 2025 Mehndi Design: इस अष्टमी और नवमी अपने हाथों पर रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, देखें फोटोज
यह भी पढ़ें- Navratri 2025: कन्या पूजन में दें ये 5 तरह के गिफ्ट्स, बच्चियों के चेहरे पर आ जाएगी बड़ी-सी मुस्कान
 |