जीएसटी विभाग ने कटौती का लाभ न देने पर शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। GST Complaint Number, नेक्स्ट जेन जीएसटी लागू के बाद भी ग्राहकों को कम दाम का लाभ न देने वाले कारोबारियों पर जीएसटी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंडी जिले के सुंदरनगर व नेरचौक में जीएसटी ऊना जोन की दो टीमों ने पांच कारोबारियों के परिसर में दबिश देकर सामान की खरीद व बिक्री से संबंधित रिकार्ड खंगाला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई देर रात तक चली। पांचों कारोबारियों के यहां से खरीद व बिक्री के बिल भी कब्जे में लिए हैं। यह कार्रवाई जीएसटी ऊना जोन के संयुक्त आयुक्त डा. विनोद कश्यप के नेतृत्व में हुई है।
शनिवार को जीएसटी की टीम ने सुंदरनगर के दो मनियारी व कंफेक्शनरी विक्रेताओं के यहां दबिश डाली थी। वहां भी कार्रवाई देर रात तक चली। रविवार को नेरचौक बाजार में तीन बड़े कारोबारियों के यहां तीन अलग अलग टीमों ने एक ही समय में दबिश दी। तीनों मनियारी व स्टेशनरी के बड़े कारोबारी है।
पटाखों की खरीद के बिल भी जांचे
जांच अधिकारियों ने पटाखों की खरीद के बिल भी जांचे। जीएसटी ऊना जोन के संयुक्त आयुक्त डा. विनोद कश्यप ने प्रदेश के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को दी गई जीएसटी छूट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
मंडी जिला के सुंदरनगर व नेरचौक में कार्रवाई
उन्होंने कहा कि विभाग को लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ व्यापारी ग्राहकों को बिल नहीं दे रहे हैं, जिससे सरकार की छूट का वास्तविक फायदा जनता तक नहीं पहुंच रहा है। बीते चार दिनों में विभाग ने कार्रवाई करते हुए मंडी जिला के सुंदरनगर में चार व नेरचौक के तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दबिश कर रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है।shahjahanpur-general,Shahjahanpur news,road accident Shahjahanpur,hit and run case,elderly man death,Pilibhit resident,Lakhimpur Kheri,funeral procession,police investigation,Uttar Pradesh news
प्रथम दृष्ट्या यह मामला जीएसटी नियमों के उल्लंघन व ग्राहकों को छूट का लाभ न देने से जुड़ा प्रतीत होता है। विभाग अब इन मामलों की गहनता से जांच कर रहा है।
व्यापारी ग्राहक को पूरा बिल दें
विनोद कश्यप ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यापारी को ग्राहकों को बिना बिल के सामान नहीं बेचना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे हर ग्राहक को जीएसटी बिल दें, ताकि सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ पारदर्शी तरीके से उपभोक्ताओं तक पहुंचे। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे खरीदारी करते समय बिल अवश्य लें, ताकि उन्हें मिलने वाला लाभ सुनिश्चित हो सके।
शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी
यदि किसी को लगता है कि कोई व्यापारी सरकार द्वारा कम किए गए जीएसटी का लाभ ग्राहक को नहीं दे रहा है, तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर 9816822922 पर काल कर सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग त्योहारी सीजन में सभी पर कड़ी नजर बनाए हुए है व सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, टेंपरेरी नंबर कार में चंडीगढ़ से कुल्लू नशा ले जा रहे थे दो युवक
यह भी पढ़ें- Himachal: फोरलेन पर ट्रक की कार से टक्कर होने पर पंजाब के युवकों ने किडनैप कर लिया चालक, ढाबा मालिक की होशियारी से छुड़ाया
 |