मोबाइल फोन व लैपटॉप लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन व लैपटॉप को लूट लेते थे। गिरोह के तीन सदस्यों को बवाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 19 सितंबर को बदमाशों ने एक फैक्ट्री कर्मचारी से डीएसआइआइडीसी बवाना सेक्टर-1 में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने मोबाइल फोन छीन लिया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-1,बवाना में छापेमारी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान सूरज उर्फ हरीश, राहुल और सुमित उर्फ बाबू के रूप में हुई।
वहीं, पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की। आरोपितों से दो मोबाइल फोन, दो स्कूटी, एक केटीएम बाइक और एक एचपी लैपटाप बरामद की है।gorakhpur-city-general,UP News, UP Hindi News, UP Latest News, UP News in Hindi, Gorakhpur news,Gorakhpur drone sightings,unidentified drones Gorakhpur,drone surveillance Gorakhpur,Gorakhpur village security,night vigil Gorakhpur,Gorakhpur police investigation,drone fear Gorakhpur,illegal drone activity,Gorakhpur crime watch,Uttar Pradesh news
राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाला पकड़ा गया
मोबाइल फोन लूटने वाले एक बदमाश को भलस्वा डेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि10 सितंबर को पीड़ित के के बयान पर मोबाइल फोन छीनने के संबंध में एफआइआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद आरोपित रमजान उर्फ समीर को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- कबाड़ के कारोबार की आड़ में गांजे की तस्करी, दिल्ली में गिरफ्तार हुए तस्कर के खुलेंगे बड़े राज
आरोपित के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर अन्य आरोपितों का पता लगा रही है।
 |