स्कार्पियो सवार दो युवकों को 47 कारतूस के साथ पकड़ा, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। सदर थाना पुलिस ने गांव काहनी के पास स्कार्पियो सवार दो युवकों के पास से 47 कारतूस बरामद किए है। युवकों की पहचान झज्जर के गांव गोच्छी निवासी लयनीश और समरगोपालपुर निवासी निशान्त उर्फ नन्हा के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना सदर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घिलौड़ चौकी पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव काहनी के पास रोहतक से पानीपत की ओर जा रही स्कार्पियों गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया।gorakhpur-city-crime,UP News, UP Hindi News, UP Latest News, UP News in Hindi, Gorakhpur News, Gorakhpur City news,Chauri Chaura police attack,harassment complaint investigation,police officer injured,stone pelting incident,Uttar Pradesh crime news,Gorakhpur crime news,Saraiya Block Road incident,Uttar Pradesh news
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गांव में सवार युवकों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से 47 कारतूस बरामद किए । कारतूस 32 और 12 बोर के है। झज्जर के गांव गोच्छी निवासी लयनीश के पास 27 और समरगोपालपुर निवासी निशांत नान्हा के पास से 20 कारतूस बरामद किए है।
 |