मतांतरण को लेकर विवाद, महिला समेत चार को हिरासत में। जागरण
जावाद संहयोगी, सहजनवां। भगौरा में रविवार को मतांतरण को लेकर विवाद हो गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी विवाद की जानकारी पर मौके पर पहुंचे और विरोध जताया, जिससे तनाव बढ़ गया। सूचना मिलने पर पीआरवी और सहजनवां थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने उठा लायी। विहिप के जिला उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल ने बताया कि गांव में चार से पांच लोग करीब सौ ग्रामीणों को प्रलोभन देकर हिंदू से ईसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे थे। जब विहिप के सदस्य विरोध करने पहुंचे, तो मतांतरण कराने वालों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। ettah-common-man-issues,Etah News, Etah Police, DIG Prabhakar Chaudhary, IPS Prabhakar Chaudhary, Festival security Etah, Mission Shakti program, Aligarh police range, Social media monitoring, ,Uttar Pradesh news
मौके पर पहुंची पुलिस
डायल 112 पर सूचना देने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं थाने की पुलिस ने महिला समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि जांच अभी जारी है और प्रारंभिक पूछताछ में कुछ प्रार्थना संबंधी बातें सामने आई हैं। गांव में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
 |