साउंड सिस्टम बंद करवाने को लेकर विवाद में युवक की कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर हत्या
जागरण संवाददाता, भिवानी। गांव कितलाना में साउंड सिस्टम बंद करवाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी और लाठी-डंडाें से हमला करके हत्या कर दी।
रविवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं, पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला शनिवार रात करीब आठ बजे का है।
सदर थाना पुलिस को दिए बयान में गांव कितलाना निवासी सूरज ने बताया कि उसका भाई 27 वर्षीय सन्नी मजदूरी करता था, जोकि अविवाहित था। शनिवार शाम करीब सात बजे वह मजदूरी करके घर पर आया था।
उनके पड़ोसी तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर गाने बजाए हुए थे। जब उसके भाई सन्नी ने साउंड सिस्टम की आवाज कम करने या बंद करने को कहा तो आरोपित उनके साथ कहासुनी करने लग गए।new-delhi-city-general,New Delhi City news,Delhi revenue districts,Delhi administrative reforms,Delhi district restructuring,Delhi city governance,New Delhi district boundaries,Delhi municipal corporation zones,Delhi district magistrate powers,NDMC district proposal,Delhi cantonment board district,Delhi news
मारपीट कर आरोपित फरार
कुछ देर बाद करीब आठ बजे आरोपित पक्ष से कुछ युवक उनके घर में घुस गए। आरोपितों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से सन्नी पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस के प्रबंधक उप निरीक्षक विकास ने बताया कि मृतक के स्वजन के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया है।
मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 |