खंडेड़ मेले में लगा झूला झुकने से मचा हाहाकार।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रायसेन के प्रसिद्ध खंडेड़ा मंदिर में लगे मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शनिवार को एक झूला अचानक एक तरफ झुक गया। इस घटना से झूले में बैठे बच्चों सहित लोगों में चीख-पुकार मच गई, यह गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौके पर मौजूद पुलिस बल और स्थानीय लोगों ने तुरंत झूले पर चढ़कर सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा। इस त्वरित बचाव अभियान से एक बड़ा हादसा टल गया।
new-delhi-city-general,New Delhi City news,Namo Run event,Prime Minister Modi birthday,Youth fitness initiative,Nation building participation,Delhi development vision,Central Park Connaught Place,Rekha Gupta statement,Ashish Sood remarks,Viksit Bharat Viksit Delhi,Delhi news
कुंदा टूटने से तिरछा हो गया झूला
देवनगर थाना प्रभारी हरिओम अस्थाया ने बताया कि पैरों से चलने वाला झूला था, जो एक कुंदा टूटने के कारण एक तरफ तिरछा हो गया था। उन्होंने पुष्टि की कि झूले में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को खरोंच तक नहीं आई है।
हादसे के बाद मेले से हटाया गया झूला
हादसे के बाद मेले से झूले को पूरी तरह हटा दिया गया है। घटना के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि नवरात्र के अवसर पर खंडेरा मंदिर परिसर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं, और इस दौरान परिसर में झूले सहित कई दुकानें लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- \“आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है\“, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का विवादित वीडियो वायरल
 |