चुनाव आयोग ने की 470 केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति। फाइल फोटो
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी घोषणा पांच अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है। हालांकि आयोग ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, झारखंड सहित सात राज्यों की खाली आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के भी संकेत दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आयोग ने रविवार को बिहार के साथ ही सात राज्यों की विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर 470 पर्यवेक्षकों की एक भारी-भरकम टीम की तैनाती देने का फैसला लिया है। इनमें समान्य, पुलिस व आय-व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं।
dhanbad-general,Dhanbad news, Dhanbad Jharagram MEMU, Bokaro train, train schedule, railway announcement, non interlocking, train cancellations, Howrah Chakradharpur Express, festive season trains, Adra rail division,Jharkhand news
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव के साथ ही जिन सात राज्यों की खाली हुई आठ सीटों पर चुनाव कराने के संकेत दिए है, उनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीट है, वहीं पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटसिला, राजस्थान की अंता, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डंपा व ओडिशा की नुआपाडा विधानसभा सीट शामिल हैं।
आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा के आम चुनाव के साथ ही खाली पड़ी आठों सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो ये छह या सात अक्टूबर को हो सकती है। चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार विधानसभा आम चुनाव के साथ ही सात राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए जिन 470 पर्यवेक्षकों को तैनाती देने का फैसला लिया है, उनमें 320 आइएएस, 60 आइपीएस व 90 आइआरएस अधिकारी शामिल है।
यह सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक औऱ आय-व्यय पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे। साथ ही चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने में चुनाव आयोग की मदद करेंगे। आयोग ने चुनाव के लिए तैनात किए गए पर्यवेक्षकों की तीन अक्टूबर को दिल्ली में बैठक भी बुलाई है। इसमें उन्हें चुनाव के दौरान बरती जाने वाले सावधानियां और चुनौतियों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
 |