नारी शक्ति CISF का पहला महिला कमांडो बैच ट्रेनिंग पर (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पहले महिला कमांडो बैच की विशेष ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के बड़वाह में हो रही है। यहां के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) में 28 महिला कमांडो के बैच को आठ सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाथों में 16 किलो वजनी बंदूक लेकर दौड़ना हो या नदी-नालों से पार होकर सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंचना हो, घंटों जंगल में भूखे रहकर आगे बढ़ते रहना हो या आतंकी ठिकानों पर हमला करना हो.. हर कठिन परिस्थिति के लिए नारी शक्ति को तैयार किया जा रहा है।
Sergei Lavrov,S Jaishankar,India Russia relations,Narendra Modi foreign policy,Russian Foreign Minister,India US relations,Vladimir Putin India visit,India oil purchase,strategic partnership,independent foreign policy
कितने हैं ट्रेनिंग सेंटर
वरिष्ठ कमांडेंट एसके सारस्वत ने बताया कि देशभर में छह ट्रेनिंग सेंटर हैं। यह पहला मौका है, जब सीआइएसएफ में महिला कमांडो यूनिट की शुरुआत की गई है। 28 महिला जवानों को सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनिंग दी जा रही है। 11 अगस्त से शुरू ट्रेनिंग चार अक्टूबर तक चलेगी। इसे स्पेशल 28 नाम दिया गया है।
कितनी महिला जवानों को दी जाएगी ट्रेनिंग?
दूसरा बैच अक्टूबर और तीसरा दिसंबर में आएगा। कुल 100 महिला जवानों को कमांडो ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है। प्रशिक्षित होने के बाद महिला कमांडो देश के हवाई अड्डों और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा संभालेंगी। ट्रेनिंग में शामिल कमांडो मानसी व आयोशी ने कहा कि यह सबसे कठिन ट्रेनिंग है। हमारे पास हथियार नहीं भी हो तो हम दुश्मन का मुकाबला कर सकती हैं।
कोटा: टीवी सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके वीर शर्मा व उसके भाई की दर्दनाक मौत, घर में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा
 |