भारत और पाकिस्तान के फाइनल के दिन दिखा अजूबा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आम तौर पर क्रिकेट के मैच में जब भी टॉस होता है तो एक प्रेजेंटर होता है जो टॉस कराता है और उसके बाद कप्तानों से बात करता है, प्लेइंग-11 के बारे में सवाल पूछता है। ये परंपरा है। हालांकि, एशिया कप-2025 के फाइनल में कुछ अलग हुआ। भारत और पाकिस्तान के मैच में एक नहीं दो प्रेजेंटर टॉस के समय मौजूद थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दो में एक थे भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री और एक थे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनिस। शास्त्री ने टॉस के समय मैच रैफरी ओर दोनों कप्तानों को इंट्रोड्यूस किया। सूर्यकुमार ने टॉस जीता तो शास्त्री ने उनसे बात की, लेकिन सलमान अली से बात नहीं की। पाकिस्तानी कप्तान से बात उनके ही देश के वकार यूनिस ने की।
क्यों हुआ ऐसा?
ये बदलाव क्यों हुआ इसकी कोई वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय जो माहौल है और इस टूर्नामेंट में जो घटनाक्रम हुआ है उसे देखने के बाद ये कदम उठाया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल ठीक नहीं है और इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला था। इसी के विरोध में भारत ने 14 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। सुपर-4 के मैच में भी यही हुआ था। इसे लेकर पाकिस्तान काफी नाराज था और उसने एसीसी के अलावा आईसीसी से शिकायत की थी।
सुपर-4 के मैच में साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन और हारिस रऊफ के जेट प्लेन गिराने के इशारे ने माहौल को और गरमा दिया जिससे ये मैच अब सिर्फ मैच नहीं है बल्कि उससे काफी ज्यादा है। हो सकता है कि इसी के चलते आयोजकों ने दो प्रेजेंटर रखने की सोचा हो।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Mission Shakti, hina naz,Uttar Pradesh news
वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से फाइनल में एक न्यूट्रल प्रेजेंटर रखने की अपील की थी।
नकवी देंगे ट्रॉफी
इस मैच के विजेता को एशिया कप की ट्रॉफी मिलेगी जो एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी देंगे। भारत ने पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने का फैसला किया है और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारत जीतता हो तो टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: फाइनल में क्या सूर्यकुमार यादव से हो गई बड़ी गलती? हो न जाए भारी नुकसान
यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing 11: हार्दिक पांड्या हुए बाहर, टीम इंडिया में हुई इन खिलाड़ियों की एंट्री
 |