दुष्कर्म मामले की सुनवाई के लिए आई पीड़िता से की छेड़छाड़ (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक प्रकरण की सुनवाई के लिए जिला कोर्ट परिसर में आई पीड़िता से एक वकील ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता परिसर में उसका केस लड़ रहे वकील का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपित वकील वहां पहुंचा और उसने बुरी नीयत से पीड़िता का हाथ पकड़कर गरबा खेलने की फरमाइश रख दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पर पीड़िता अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागने लगी तो आरोपित ने उसका पीछा भी किया। वहीं जब पीड़िता ने यह पूरी घटना अपने वकील को बताई तो कोर्ट में उसका विरोध हुआ। इस पर कुछ वकीलों ने आरोपित की पिटाई भी कर दी। इस मामले में एमपी नगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है।
दुष्कर्म का प्रकरण है लंबित
एसीपी मनीष भारद्वाज के अनुसार 22 वर्षीय पीड़िता जहांगीराबाद क्षेत्र में रहती है। भोपाल कोर्ट में उसका दुष्कर्म का प्रकरण लंबित है, जिसकी सुनवाई के लिए पीड़िता शनिवार को कोर्ट परिसर में आई थी। पीड़िता का केस वकील धनराज राजपूत लड़ रहे हैं। वह दोपहर करीब 12 बजे उनके केबिन के पास ही इंतजार कर रही थी।bulandshahar-crime,Bulandshahar News, police encounter Bulandshahar, criminal arrested, illegal weapons recovered, Jahangirabad news, Bulandshahar crime news, Khurja Dehat police, Mission Shakti team, SWAT team Dehat, बुलंदशहर समाचार,Uttar Pradesh news
इसी दौरान असलम अली नामक वकील वहां पहुंचा। उसने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया और कहा कि- तुम्हारे साथ गरबा खेलना है। वकील की हरकत से आहत होकर पीड़िता वहां से आगे जाने लगी तो आरोपित भी उसका पीछा करने लगा। वहीं कुछ देर बाद पीड़िता ने वकील धनराज को इसकी जानकारी दी।
वकीलों ने गुस्सा जताया
वकील असलम अली की इस हरकत पर वकीलों ने गुस्सा जताया और कोर्ट में ही उसकी पिटाई भी हुई। आरोप है कि पीड़िता से दो दिन पहले भी इसी वकील ने छेड़छाड़ की थी, हालांकि तब उसने कोई एक्शन नहीं लिया था, वहीं शनिवार को उसने विरोध दर्ज किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है।
\“अपने हीरो को देखने गई थी वो तो...\“, करूर हादसे में मारी गई जया; भाई ने बताई दर्दनाक कहानी
 |