ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित मूल रूप से कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 निवासी और पंजाब के जिरकपुर के हाल निवासी युगांक को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Jio 9th Anniversary offer,Reliance Jio recharge plan,Jio ₹899 plan benefits,Unlimited 5G data Jio,Free JioTV subscription,Free Jio Hotstar subscription,Zomato GOLD subscription,NetMeds First membership,EasyMyTrip discount offer,Reliance Digital discount
जिंदल सिटी निवासी केशव ने बताया कि आरोपित व उसका परिवार उनकी दुकान से राशन लेने आते थे। आरोपितों ने आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा लगवाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में उससे 12 लाख 26 हजार रुपये लिए।
बाद में मुंबई से मेलबर्न फ्लाइट की टिकट उसे भेजी और उसे मुंबई जाने के लिए कहा। उसने बताया कि मुंबई के होटल में आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसने टिकट और दस्तावेज चेक करे, तो वे सब फर्जी निकले। पैसे वापस मांगने पर आरोपितों ने उसे धमकी दी। उसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया। आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए आठ फरवरी को आरोपित अंकित सिन्हा व अनिल को गिरफ्तार किया था।
 |