मानसिक रूप से परेशान मजदूर का फंदे से लटका मिला शव
जागरण संवाददाता, भिवानी। मानसिक रूप से परेशान मजदूर का शव फंदे से लटका मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के स्वजन के बयान पर इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। रविवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। मामला शनिवार देर शाम का है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 27 वर्षीय राकेश हाल विद्यानगर में किराये के मकान में रहता था। वह तीन बच्चों का पिता था और मजदूरी करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था। स्वजन ने बताया कि राकेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से चल रहा था।fatehabad-state,Fatehabad news,literacy exam,adult education,Ullas program,Fatehabad literacy,illiteracy campaign,Haryana education,elderly education,adult literacy program,Fatehabad district,Haryana news
शनिवार शाम को उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गई हुई थी और राकेश ने अपने कमरे का दरवाजा बंद करके फंदा लगा दिया। स्वजन उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सब्जी मंडी पुलिस चौकी से जांच अधिकारी मुख्य सिपाही प्रवेश ने बताया कि इस संबंध में इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।
 |