मॉडल टाउन से नाबालिग लापता, कार्रवाई न होने पर स्वजनों ने लगाया धरना।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के मॉडल टाउन के पास लिंक रोड से शुक्रवार को 14 वर्षीय सिद्धार्थ नामक बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। शुक्रवार शाम घर का सामान लेने निकला बच्चा देर रात तक घर नहीं लौटा। स्वजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिवार ने थाना छह पुलिस को शिकायत दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप है कि शिकायत के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मॉडल टाउन की रहने वाली लापता बच्चे की मां अनुराधा ने बताया कि उनका बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से बाजार जाने के लिए निकला था।
जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने पहले रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की। नाकाम रहने पर पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर शनिवार को स्वजनों, रिश्तेदार और इलाका निवासी मसंद चौक पहुंचे और धरना दिया।aligarh-city-crime,Aligarh abduction case,Hindu groups protest,alleged abduction,love jihad accusation,missing girl Aligarh,Aligarh news,Uttar Pradesh crime,police investigation Aligarh,communal tension Aligarh,Hindu organization protest,Uttar Pradesh news
धरने से यातायात प्रभावित
धरने के चलते मसंद चौक पर ट्रैफिक जाम लग गया। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।
परिवार का कहना है कि पुलिस तुरंत बच्चे को ढूंढ़ने के लिए टीम गठित करे और मामले में गंभीरता दिखाए। वहीं, धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मामला अब पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।
 |