रोहतक में करंट लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, सांपला। गांव हसनगढ़ में खैरमपुर रोड पर खेतों में नीचे से लटक रही बिजली की तार के संपर्क में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सोनीपत के गांव निलौठी निवासी 19 वर्षीय सागर के परिवार ने गांव हसनगढ़ में खेती के लिए जमीन ठेके पर ली हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सागर अपन स्वजन के साथ खेत में गया हुआ था। खेतों में बिजली की तार नीचे लटकी हुई है। जिस कारण सागर इन तारों के संपर्क में आ गया। करंट लगने से सागर बूरी तरह से झुलस गया। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।agra-city-common-man-issues,Agra City news,peritoneal dialysis,kidney patients,free medication,SN Medical College Agra,nephrology department,kidney transplant facility,dialysis treatment,healthcare Agra,Uttar Pradesh healthcare,Uttar Pradesh news
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सांपला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया है। स्वजन के बयान के आधार पर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
 |