दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती से दो जाली विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। पहला विजिटिंग कार्ड संयुक्त राष्ट्र का है, जिसके अनुसार, बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत बताया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दूसरे विजिटिंग कार्ड के अनुसार, बाबा ने खुद को ब्रिक्स देशों के संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया है।
moradabad-city-general,Moradabad City news,MDA township approval,Sahyadri township plan,Govindpuram township project,Moradabad property rates,Residential plots Moradabad,Commercial plots Moradabad,Real estate Moradabad,MDA board meeting,New Moradabad development,Uttar Pradesh news
उल्लेखनीय है कि छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी एक प्रबंधन संस्थान के प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने कल देर रात आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। वह शनिवार शाम से वहीं ठहरे हुए थे। चैतन्यानंद को दिल्ली के वसंत कुंज थाने लाया गया।
होटल के कमरे में 15 मिनट तक पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली ले आई। चैतन्यानंद को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 |