आत्महत्या को उकसाने की आरोपित पत्नी गिरफ्तार, जेल भेजा
जागरण संवाददाता, बदायूं। शनिवार को थाना पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने की आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभी इस मामले में एक आरोपित फरार है। पुलिस उसे तलाश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना क्षेत्र के गांव अकौली निवासी विपिन ने 11 अगस्त को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। उसके भाई दुष्यंत का कहना था कि विपिन की शादी करीब आठ माह पहले गोरखपुर के गांव सियापार निवासी अंशु पुत्री डीपू के साथ हुई थी। एक माह पहले उसका पिता घर आया था और अंशु को बुलाकर अपने साथ गोरखपुर ले गया था।
रक्षाबंधन के अवसर पर विपिन आठ अगस्त को अपनी ससुराल गया था। वह मिठाई और राखी भी ले गया था। वहां उसने अंशु से घर चलने को कहा था लेकिन अंशु ने साथ आने से इन्कार कर दिया था। उससे कहा था कि वह दूसरी जगह शादी करेगी। उसने विपिन को आत्महत्या करने भी उकसाया था।dehradun-city-crime,crime,dowry crime,dowry death case,domestic violence,indian penal code,dehradun court,crime news,dowry harassment,attempt to murder,police investigation,court verdict,uttarakhand news
बाद में अंशु के बहनोई जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी सोमवीर ने भी धमकी दी थी। इससे विपिन अकेला घर लौट आया था और उसके बाद उसके अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में दुष्यंत ने अंशु व उसके बहनोई सोमवीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी और दोनों आरोपितों को तलाश कर रही थी।
शनिवार सुबह पुलिस ने अंशु को बिल्सी के बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इसमें आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक आरोपित की तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें- ‘यही है मम्मी का हत्यारा! सूरज को देखते ही चीख पड़ी कोमल, दिल्ली भागना चाहता था डकैत… एक गलती पड़ी भारी
 |