फसल कटाई को लेकर छह लोगों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, तीन घायल। (सांकेतिक तस्वीर)
संवाद सहयोगी, बपौली (पानीपत)। बापौली थाना क्षेत्र के गांव भलौर में पंचायत भूमि पर धान की फसल कटाई को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हुआ। किसान सुमित शर्मा और गोबिंद ने लगभग तीन बीघे जमीन पर धान की खेती की थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जब वे अपने पिता पालेराम के साथ फसल की कटाई के लिए खेत पहुंचे, तभी वहां पांच-छह लोगों ने तेजधार हथियारों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया।
आरोपितों ने सुमित, गोबिंद और पालेराम को धमकाते हुए कहा कि वे इस पंचायत भूमि पर खड़ी फसल काटेंगे। जब पालेराम ने अपने पुत्रों को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया।vaishali-crime,Hajipur crime,motor wire theft,shooting incident,Chandwara village,police investigation,crime news,motor theft protest,injured youth,bike borne criminals,incident in Hajipur,Bihar news
इस घटना में तीनों किसान घायल हो गए और उन्हें पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बापौली थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले दो वर्षों से पंचायत भूमि पर खेती को लेकर विवाद चल रहा है।
 |