प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून शहर और आसपास अवैध प्लाटिंग व अनधिकृत निर्माण करने वालों के विरुद्ध मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार को प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने कई क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दर्जनों बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और कई व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नियम विरुद्ध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग करने वालों पर एमडीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर को अव्यवस्थित और अवैध तरीके से फैलने नहीं दिया जाएगा। नियम विरुद्ध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने जनता को संदेश दिया कि वह किसी भी अवैध कालोनी में निवेश कर अपने पैसे और भविष्य को खतरे में न डालें। कार्रवाई की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि शिमला बाईपास रोड पर मानवेंद्र पुंडीर की ओर से हिंदूवाला साभावाला में लगभग 40 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। सेलाकुई शेररपुर क्षेत्र
Shardiya Navratri 2025,Maa Katyayani Puja,Navratri Day 6,Marriage problems solutions,Devi Durga worship,Maa Parvati 108 names,Hindu festival,Spiritual practice,Religious rituals,Navratri significance
10 बीघा की अवैध प्लाटिंग को कराया ध्वस्त
में गुलशेर की ओर से हाईवे और आसान नदी के बीच लगभग 10 बीघा अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। चकराता रोड शंकरपुर सेलाकुई में डीसी बंसल की ओर से करीब 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग, कल्याणपुर धर्मावाला चौक के पास राशिद की ओर से आठ बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुरजीत सिंह रावत, निशांत कुकरेती, अवर अभियंता हर्षित मौठानी, जयदीप राणा, नेहा बर्थवाल समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अवैध फार्म हाउस को किया सील
अद्दूवाला शिमला बाईपास रोड पर नरेंद्र चौहान की ओर से अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस और वहां बनाई गई आठ व्यावसायिक हट्स को एमडीडीए ने सील कर दिया। धर्मावाला रोड हरबर्टपुर में राकेश अग्रवाल की ओर से पेट्रोल पंप के निकट बनाए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण, मुख्य चकराता रोड खुशहालपुर सहसपुर में सलमान के अवैध व्यावसायिक निर्माण, राजपुर रोड पर सरदार मो. असरफ खान के अवैध निर्माण और संस्कृति लोक कॉलोनी में साकिर की ओर से बनाए गए दो अवैध भवन सील किए गए। चांचक चौक बंजारावाला में भी मोहम्मद साजिश के टिन शेड बनाकर किए गए अस्थायी व्यावसायिक निर्माण को ध्वस्त किया गया।
 |