पिछली बार की हार का टीस भूल नहीं पाया JDU, यादव-मुस्लिम और तेली बहुल क्षेत्र में सेंधमारी का प्रयास

LHC0088 2025-9-28 14:42:57 views 1090
  इस सीट पर उलझी सियासत। (फोटो जागरण)





देवकांत झा, (फुलपरास)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को लौकहा विधानसभा के खुटौना प्रखंड के सिरसियाही में लाभुक जनसंवाद, योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन के साथ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर लोगों से 2005 से पहले की स्थिति को याद रखते हुए विधानसभा चुनाव में पुनः मौका देने का अपील की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आने वाले चुनाव में क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो समय बताएगा लेकिन राजनीति पर नजर रखने वाले इसमें कई निहितार्थ निकाल रहे हैं और जदयू के संभावित टिकटार्थियों की भी धड़कने तेज हो गई है।



खुटौना प्रखंड क्षेत्र के जिस सिरसियाही में सीएम का कार्यक्रम हुआ, वह इलाका घोषिन (यादव) बाहुल्य है, जो करीब करीब 80 के दशक तक कांग्रेस के साथ था।

90 के दशक आते आते किसनॉट, मजरौट सहित अन्य यादव की तरह राजद के तरफ शिफ्ट हो गए, जो आज भी राजद का कोर वोट बैंक माना जाता है। लौकहा के प्रथम विधायक 1952 में कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर स्थित पिपराही निवासी युगेश्वर घोष (घोषिन) कांग्रेस से चुने गए थे तो 1977 में कांग्रेस के सत्ताविरोधी लहर रहने के बाद भी परसाही निवासी कुलदेव गोइत (घोषिन) विधायक चुने गए थे।



कार्यक्रम स्थल सिरसियाही के आसपास घोषिन बाहुल्य गांव है। लौकहा विधानसभा में लगभग 30 हजार घोषिन मतदाता हैं, जो विधायक चुनाव में निर्णायक फेक्टर बन सकता है।
2020 में लगा ब्रेक

वर्ष 2000 के बाद लगातार इस सीट से जदयू जीत रही थी, जिसपर 2020 में ब्रेक लग गया। लौकहा से प्रथम बार राजद चुनाव जीतने में सफल रहा और भारत भूषण मंडल पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को पराजित कर विधायक बने।



लौकहा हारने की टीस साफ झलक रही थी चूंकि सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दरभंगा और मधुबनी में एनडीए तीन सीट जितने में असफल रही जिसमें लौकहा भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जीत के नम्बर में लौकहा को एक नंबर पर रखे हुए थे। इस बार लौकहा से जदयू टिकट के दावेदारों की संख्या भी कम नहीं है और सबके अपने अपने समीकरण और दावे हैं।


पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय

पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक सतीश प्रसाद साह, कमलाकांत भारती एवं जिला पार्षद विनोद साह प्रमुख दावेदार हैं। इधर भाजपा भी अपनी दावेदारी से पीछे नहीं हट रही है और इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव का इंटरनेट मीडिया पर एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है कि पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।



बता दें कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघव तेली समाज से आते हैं, जिसकी जनसंख्या लौकहा विधानसभा में निर्णायक है। गौरतलब हो कि 2015 में तेली जाति से आने वाले प्रमोद प्रियदर्शी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए लेकिन 2020 में लोजपा के टिकट पर लड़कर 30 हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे और जदयू लगभग 10 हजार से चुनाव हार गई थी।

सीएम के कार्यक्रम से क्षेत्र में लोगों पर प्रभाव तो देखा गया विशेषकर महिलाओं पर। लेकिन जदयू आलाकमान के लिए लौकहा में टिकट देने से लेकर जीतने तक किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। बता दें कि लौकहा यादव, मुसलमान, तेली एवं धानुक बाहुल्य मतदाताओं का विधानसभा है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140083

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com