मिनटों में चमकाएं बाथरूम में रखें बाल्टी-मग और टब (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाथरूम की सफाई करते समय अकसर हमारी नजर सिर्फ फर्श और दीवारों पर जाती है, लेकिन प्लास्टिक के मग, टब और बाल्टियां भी धीरे-धीरे गंदे होकर पीले और दागदार हो जाते हैं।
उन पर साबुन की परत, पानी के निशान, फंगस और बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। ये न केवल दिखने में गंदे लगते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं। लेकिन इससे आप घबराइए नहीं, क्योंकि आपके किचन में मौजूद कुछ आम चीजों की मदद से आप इन्हें कुछ ही मिनटों में साफ और चमकदार बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहद आसान और असरदार घरेलू उपायों के बारे में विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेकिंग सोडा और सिरका का कॉम्बीनेशन
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनर है और सिरका एक पावरफुल कीटाणुनाशक। एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं। इस पेस्ट को दाग वाले हिस्सों पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें। दाग और बदबू दोनों गायब हो जाएंगे।
नींबू और नमक का प्रयोग
नींबू का एसिडिक नेचर और नमक की स्क्रबिंग मिलकर जमी हुई मैल को हटाने में मदद करती है। एक नींबू को काटकर उसमें नमक लगाएं और गंदे हिस्से पर रगड़ें। फिर पानी से धो लें। इससे प्लास्टिक का रंग भी ताजा लगेगा।
डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी का उपाय
गर्म पानी में 1-2 चम्मच डिशवॉश लिक्विड डालें और बाल्टी या टब को 15 मिनट तक उसमें भिगोएं। फिर ब्रश से रगड़ें। साबुन के जमा निशान और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
chandigarh-crime,Chandigarh news, cyber fraud, online schemes scam, Haryana cyber crime, Deen Dayal Ladli Lakshmi Yojana, cyber helpline, online shopping fraud, financial cyber crime, phishing scams, govt schemes fraud,Punjab news
टूथपेस्ट और पुराना ब्रश
छोटे दाग-धब्बों और कोनों की सफाई के लिए टूथपेस्ट और पुराना टूथब्रश सबसे असरदार उपाय है। टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो दें।
ब्लीच का सुरक्षित इस्तेमाल
बहुत पुराने और जिद्दी दागों के लिए हल्के ब्लीच वाले पानी का उपयोग करें। प्लास्टिक की चीज़ों को 10-15 मिनट तक इसमें भिगोएं। ध्यान रखें कि ब्लीच का इस्तेमाल हमेशा खुले स्थान पर करें और हाथों में दस्ताने पहनें।
विनेगर और डिटर्जेंट का घोल
1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर को मिलाकर एक घोल बनाएं। इसे बाल्टी या मग पर लगाकर ब्रश से रगड़ें और फिर पानी से धो दें। यह पुरानी पीली परत हटाने में काफी कारगर है।
अब बाथरूम के प्लास्टिक के सामान को साफ रखना कोई मुश्किल काम नहीं। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप उन्हें हमेशा नया जैसा चमकदार और बिल्कुल फ्रेश बनाए रख सकते हैं,वो भी बिना किसी केमिकल्स या ज्यादा खर्च किए।
यह भी पढ़ें- टॉयलेट सीट रगड़ने का झंझट खत्म! 5 टिप्स दिलाएंगे नई जैसी चमक; मिनटों में छूट जाएंगे सारे दाग
यह भी पढ़ें- छुड़ाए नहीं छूट रहे बाथरूम के जिद्दी दाग, तो इन तरीकों से मिनटों में हो जाएंगे टाइल्स और फर्श साफ
 |