पटना मेट्रो का काउंटडाउन शुरू। (फोटो जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो परियोजना अपने अंतिम चरण की ओर तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में तीन प्राथमिकता वाले न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल व भूतनाथ रोड स्टेशनों के निर्माण की प्रगति और आगामी मेट्रो उद्घाटन की तैयारियों पर चर्चा हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में अधिकारियों ने मेट्रो परियोजना के तेज गति से चल रहे कार्यों और इसे जल्द से जल्द जनता को समर्पित करने के लिए किए जा रहे समन्वित प्रयासों पर जोर दिया। यह परियोजना बिहार के लिए आधुनिक परिवहन का गौरव बनने जा रही है।
patna-city-crime,Patna City news, Paliganj robbery, transgender robbery, crime in Patna, loot in Bihar, Sarai village crime, Patna crime news, Bihar police news, Paliganj police, robbery investigation,Bihar news
बैठक में नगर विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव विजय प्रकाश मीणा, मनन राम, राजीव कुमार श्रीवास्तव, पीएमआरसीएल की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक सह नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, संयुक्त सचिव मनोज कुमार सहित पीएमआरसीएल और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
29 सितंबर को पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल होगा। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग टीम के साथ मेट्रो रैक का आखिरी बार ट्रायल करने के साथ ही स्टेशनों और लाइन का निरीक्षण करेंगे। उनकी मंजूरी के बाद ही यात्रियों के लिए मेट्रो की सवारी शुरू होगी।
सूत्रों के अनुसार सीएमआरएस निरीक्षण में सभी चीज सही पाई गई तो अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उद्घाटन संभव है। 40 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार पर पटना मेट्रो का नियमित संचालन होना है। न्यूनमत किराया 15 रुपये तय किया गया है। उद्घाटन को लेकर मेट्रो ने अब तैयारियां शुरू कर दी है।
 |