deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Lucknow News: कन्नौज पुलिस ठाकुरगंज में एके-47 जैसी राइफल के साथ घूमती रही, वीडियो वायरल होने के बाद दहशत_deltin51

LHC0088 2025-9-28 12:05:49 views 1231

  कन्नौज पुलिस ठाकुरगंज में एके-47 जैसी राइफल के साथ घूमते हुए सीसी\“टीवी कैमरे में कैद। (प्रतीकात्मक)





जागरण संवाददाता, लखनऊ। ठाकुरगंज की रीफा कालोनी में एके-47 जैसी राइफल के सादे भेष में कन्नौज पुलिस के घूमने का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहे लोगों को देखकर इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने सीसी फुटेज देखकर पुलिस को सूचित किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की। ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि कन्नौज पुलिस सादे कपड़ों में आई थी और थाने को सूचित किए बिना ही कार्रवाई कर रही थी।





इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में तीन लोग अंधेरे में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आगे चल रहा युवक टार्च लेकर घरों की तरफ देख रहा है, जबकि पीछे चल रहे दो युवकों में से एक के कंधे पर एके-47 जैसी राइफल लटकी हुई है और उसने ट्रिगर पर अंगुली रखी हुई है। ये लोग सादे कपड़ों में गलियों में तेजी से चलते हुए किसी की तलाश में दिखाई दे रहे हैं।

सादे कपड़ों में मोहल्ले में घूमते इन लोगों को देखकर स्थानीय लोगों में डर फैल गया, क्योंकि उनके साथ कोई वर्दीधारी पुलिसकर्मी नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन लोगों ने मोहल्ले की कई गलियों में जांच-पड़ताल की और बाद में सड़क के रास्ते निकल गए।Aaj Ka Rashifal, Leo daily horoscope, Scorpio daily horoscope, Virgo daily horoscope, libra daily horoscope, singh rashifal, kanya rashifal, Horoscope 2025, aaj ka singh rashifal in hindi, aaj ka vrishchik rashifal in hindi, aaj ka kanya rashifal in hindi, aaj ka Tula rashifal in hindi, Virgo horoscope today in hindi, 28 September 2025 kanya rashifal, 28 September tula rashifal, 28 September singh rashifal, 28 September kanya rashifal today, 28 September vrishchik rashifal, आज का सिंह राशिफल 28स   



वीडियो वायरल होने पर यह मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जांच-पड़ताल के साथ ही लोगों से किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। इंस्पेक्टर का कहना है कि सादे कपड़ों में घूमते दिख रहे लोग पुलिस के थे, जो कन्नौज से किसी अपराधी की तलाश में आए थे।

उन्होंने बताया कि वीडियो कई दिन पहले का है और कन्नौज से आई पुलिस टीम ने पहले से कोई सूचना नहीं दी थी। अगर वे सूचना देते तो थाने से भी उन्हें पुलिस बल उपलब्ध कराया जाता।




लोगों ने कहा कोई भी घटना हो सकती थी

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह से पुराने लखनऊ में घूम रहे हैं। उन्हें देखकर कोई भी घटना घटित हो सकती थी। अगर उनको आना था, तो साथ में पुलिसकर्मी लेकर आते। जिससे लोगों को कोई दिक्कत न होती। यह तो विभागीय लापरवाही है, जो वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70881
Random