चार अक्टूबर को पटना आएगी चुनाव आयोग की टीम। (फोटो जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग की टीम चार-पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने पटना रही है।
बिहार दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की टीम राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों मुख्य सचिव एवं डीजीपी के अतिरिक्त प्रमंडलीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों समीक्षा करेगी।
ghaziabad-general,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,demand for increased security,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,no helmet no fuel rule,petrol pump security,helmet rule dispute,drivers without helmets,increased security demand,petrol pump association,Uttar Pradesh news
इस दौरे में आयोग की टीम की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक संभावना है। आयोग चुनाव में आयकर, रेलवे, एयरपोर्ट, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बैंक सहित सभी एजेंसियों के साथ चुनावी समीक्षा करेगा।
साथ ही बिहार से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं पड़ोसी राज्यों की सीमा पर सुरक्षा को लेकर भी जायजा लेगा।
पटना आने के पहले आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सभी सामान्य प्रेक्षकों, पुलिस प्रेक्षकों और व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक तीन अक्टूबर को आईआईआईडीईएम दिल्ली में बैठक निर्धारित की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |