इंटरनेशनल बाॅक्सर एमसी मैरीकाॅम के फरीदाबाद के घर में चोरी, CCTV में छह चोरों की तस्वीरें आईं सामने
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओलिंपिक पदक विजेता और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकाॅम के सेक्टर-46 स्थित मकान में चोरी का मामला सामने आया। मैरीकाॅम मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेघालय गई हुई हैं। तीन दिन पहले हुई चोरी की इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को उस समय लगी, जब उन्हाेंने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पड़ोसियों ने मामले की जानकारी मैरीकाॅम एवं सूरजकुंड थाना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि छह लोग मैरीकाॅम के घर के भीतर घुस रहे हैं। इसके बाद वह घर का सामान चोरी करते हुए निकल रहे हैं। पड़ोसियों के अनुसार, मैरीकाॅम पिछले तीन साल से यहां पर रह रही हैं। चोरी की जानकारी मिलने की जांच करने के लिए सूरजकुंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची।araria-general,Araria news, NH-27 accident, bus accident, pickup collision, road accident, Narpatganj news, injured passengers, Araria road safety, highway collision, police investigation,Bihar news
थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घर से क्या क्या सामान चोरी हुआ है। इसको लेकर मैरीकाॅम ही बता सकती हैं। उनसे बातचीत की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद से आकर दिल्ली के होटल में ठहरी थी, फिर वेटर को फंदे पर लटकी मिली; सुसाइड नोट में कही ये बात
 |