लखनऊ विश्वविद्यालय में केबल व ईंट खरीदने में 5.25 लाख की गड़बड़ी का आरोप।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में केबल और ईंट खरीदने में 5.25 लाख रुपये की गड़बड़ी के आरोप पूर्व छात्र कार्तिक पांडेय लगाए हैं। इसकी लिखित शिकायत कुलपति और कुलसचिव से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कार्तिक पांडेय ने आरोप लगाया गया है कि 25 सितंबर 2024 में जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर के आइएमएस से अभियांत्रिकी संकाय भवन तक केबल संबंधी कार्य कराने में वित्तीय गड़बड़ी की गई है।
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,suresh khanna,Uttar Pradesh news
केबल कार्य पर 3,793 रुपये प्रति मीटर खर्च किए गए, जबकि वर्ष 2024 में जून में लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी यह दर 2,861.16 रुपये प्रति मीटर होनी चाहिए।
ईंट का टेंडर भी लोक निर्माण विभाग द्वारा तय दरों से अधिक है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि अवर अभियंता विद्युत और निर्माण विभाग संबंधी शिकायती पत्र मिला है। इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में मतदाता सूची से हटाए गए 20,887 डुप्लीकेट वोटर, इस डेट तक जुड़वाएं नाम
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |