गाजा के युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर टेरर फंडिंग? ATS आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ_deltin51

cy520520 2025-9-28 04:36:34 views 1268
  कई वीडियो के माध्यम से भी वसूली गई थी चंदे के नाम रकम





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) गाजा के युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर चंदा जुटाए जाने के मामले में टेरर फंडिंग की दिशा में भी छानबीन कर रहा है। चंदा वसूली के लिए इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कई वीडियो भी साझा किए गए थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इन वीडियो में दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से भी चंदे के रूप में बड़ीरकम जुटाई गई थी। यह रकम महाराष्ट्र से पकड़े गए तीन आरोपितों अयान, जैद नोटियार व अबू सुफियान के बैंक खातों में आई थी, जिसे विदेश ट्रांसफर किया गया। एटीएस तीनों आरोपितों को पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रहा है।

rudraprayag-crime,Rudraprayag news,Narkota bridge collapse,RCC company,Project manager jailed,JE jailed,Badrinath highway accident,Construction negligence case,Uttarakhand news,Rudraprayag accident,Narkota bridge accident 2022,uttarakhand news   

मास्टरमाइंड अयान ने एक वेबसाइट के माध्यम से 22 लाख रुपये विदेश के खातों में ट्रांसफर किए थे। एटीएस ने विदेश भेजी गई रकम को लेकर भी आरोपितों से अलग-अलग लंबी पूछताछ की है। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ग्रीस के एक खाते में 45 हजार रुपये किसके कहने पर भेजे गए थे और वह खाता किसका है।

प्रदेश के 50 से अधिक लोगों ने चंदे के नाम पर रकम दी थी। एटीएस उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रहा है। आरोपितों ने कुछ नए खातों की जानकारी भी सामने आई है। गाजा में युद्ध पीड़ितों के नाम पर इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से क्राउड फंडिंग की सूचना पर एटीएस ने बीते दिनों छानबीन शुरू की थी और मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया था।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com