मलाहत में विवाह समारोह में दो दोस्तो पर चाकू से हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, ऊना। जिला मुख्यालय के समीप मलाहत गांव में शुक्रवार देर सांय विवाह समारोह में शामिल होने आए दो युवको के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलोच करने पर विवाद बढ़ गया। इस विवाद में एक युवक ने अपनी कार से चाकू निकालकर दो युवको पर वार कर दिया। जिससे दोनो युवक घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिन्हें उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हेमंत ठाकुर पुत्र नरेश जसवाल निवासी रक्कड कलोनी ने बताया कि वह जल शक्ति विभाग में नौकरी करता है।
varanasi-city-common-man-issues,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,Kashi leading entrepreneur, Deepak Kumar Bajaj, state president of UP, Roller Floor Millers Association, ,Uttar Pradesh news
वह शुक्रवार देर सांय अपने दोस्त के साथ गाड़ी में सवार होकर विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले। जब वह रक्कड़ कालेानी में विवाह समारोह स्थल पर पहुंचे तो वहां पर उनके ही गांव का रोहित उर्फ टिंकु पुत्र कुशल सिंह अपनी गाड़ी में दोस्तो के साथ पहुंचा। रोहित उर्फ टिंकू ने अपनी गाड़ी से निकलते ही मुझे तथा मेरे दोस्त गौरव पुत्र जनकराज को गालियां निकालनी शुरू कर दी।
जिसका जब हमने विरोध किया तो रोहित अपनी कार से चाकू निकालकर लाया और मेरे व मेरे दोस्त गौरव पर वार कर दिया। चाकू के वार से वे दोनो लहूलुहान हो गए। जिन्हें स्थानीय लाोगो द्वारा ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सको ने गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, जबकि हेमंत का ऊना में ही उपचार किया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौका पर पहुंची और स्थानीय लाेगो व घायल हेमंत के ब्यानो के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 |