search

ACP की थार से कुचलने के मामले आरोपितों की हुई शिनाख्त, तीनों आरोपितों की मृतक के दोस्तों ने पहचाना_deltin51

Chikheang 2025-9-28 01:36:40 views 1189
  ACP की थार से कुचलने के मामले आरोपितों की हुई शिनाख्त, तीनों आरोपितों की मृतक के दोस्तों ने पहचाना





जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-12 टाउन पार्क के पीछे एसीपी की थार से प्राॅपर्टी डीलर मनोज मंगला को कुचलकर जान लेने के मामले में शुक्रवार शाम को कोर्ट की अनुमति के बाद नीमका जेल में शिनाख्त करवाई गई। मनोज के दोस्त अमन और मनदीप ने तीनों आरोपितों को पहचान लिया। वहीं, स्वजन के अनुसार जैसे ही वह शिनाख्त करके बाहर आए तो कुछ लोगों ने उनके वकील के साथ फोटो खींचकर डराने का प्रयास किया। ऐसे में उनको जान का खतरा भी हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

jind-state,Jind news,molestation case,domestic violence,family dispute,assault charges,false imprisonment,Jind crime news,Haryana police,sexual harassment,Jind news,molestation case,domestic violence,family dispute,assault charges,false imprisonment,Jind crime news,Haryana police,sexual harassment,Haryana news   
14 दिनों की न्यायिक हिरासत

21 सितंबर को सेक्टर 12 टाउन पार्क के पीछे एसीपी की थार गाड़ी की टक्कर से प्राॅपर्टी डीलर मनोज मंगला की मौत हो गई थी। सेंट्रल थाना पुलिस ने इस मामले में एसीपी राजेश लोहान के बेटे हिमांशु कुमार लोहान, उसके दोस्त सेक्टर आठ निवासी निशांत सहरावत और सेक्टर 28 निवासी केशव चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तीनों आरोपित 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बंद हैं।


दोनों दोस्तों की पहचान कर ली

मृतक के भाई विक्की कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने दोनों प्रत्यक्षदर्शी अमन और नवदीप के साथ उन्हें नीमका जेल ले गई। करीब साढ़े चार बजे जेल के अंदर तीन चार बार में आठ दस लोगों के साथ तीनों आरोपितों की शिनाख्त कराई गई। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार प्रापर्टी डीलर के स्वजन ने और प्रत्यक्षदर्शियों ने एसीपी के बेटे हिमांशु और उनके दोनों दोस्तों की पहचान कर ली है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143704

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com