पेयजल किल्लत को लेकर बधाना के लोगों ने पुलिस से सड़क जाम करने की मांगी अनुमति (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, अलेवा। बधाना गांव स्थित जलघर में पीने के पानी की किल्लत को लेकर गांव के लोगों का सब्र का बांध टूट गया है। ग्रामीणों ने नगूरां पुलिस चौकी में पहुंच कर सोमवार को सड़क जाम करने की अनुमति मांगी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 18 दिनों से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है, लेकिन विभाग और जिला प्रशासन गांव के लोगों की तो दूर, विधायक तक की भी बात नहीं सुन रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बधाना गांव के रामकरण, बिंद्र, पवन कुमार, राजेश, विकास ने नगूरां पुलिस को लिखित में सड़क जाम करने की अनुमति मांगते हुए कहा कि सबमर्सिबल की मोटर की केबल जली हुई है। नहरी पानी के लिए रखी मोटर भी चल नहीं रही है। लेकिन अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर केवल मात्र टैंंकरों के पानी की सप्लाइ कर रहा है। टैंकरों के माध्यम से पूरे गांव की पीने के पानी की किल्लत दूर होना असंभव है।barnala-state,Only son dies in road accident,road accident,only son dies,Barnala road accident,fatal car crash,Punjab road safety,accident investigation,tapa road mishap,rampura phul,cylinder truck collision,single-vehicle accident,Punjab news
इसके लिए बार-बार अधिकारियों के यहां चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन अधिकारी उनकी समस्या नहीं सुन रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं को पीने के पानी के लिए दूर-दराज खेतों का रुख करना पड़ रहा है। जिसके कारण ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों में सरकार और विभाग के खिलाफ रोष जताया है।
ग्रामीणों ने नगूरां पीएचसी में पहुंचे विधायक देवेंद्र अत्री से भी बधाना गांव में पीने के पानी की किल्लत को दूर करवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक भी गांव के लोगों की पीने के पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके कारण गांव के लोगों में जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।
 |