deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

हाजीपुर में बंद घर से 9.5 लाख के जेवर-नगद चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात_deltin51

LHC0088 2025-9-27 21:36:30 views 744

  घर का ताला तोड़कर साढ़े 9 लाख का सोना चांदी के जेवर की चोरी





जागरण संवाददाता, हाजीपुर। सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर पटेढा गांव स्थित एक बंद घर में चोरों ने करीब साढ़े नौ लाख रुपए के जेवर और नगद रुपए चोरी कर लिया। चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रसारित फुटेज में चोर गमछा से मुंह ढककर आते-जाते दिख रहा है। स्थानीय स्वर्गीय दिनेश सिंह के पुत्र विपिन कुमार ने घर में चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विपिन कुमार ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ पटना रहता हूं, मेरे गांव वाले घर में कोई नहीं रहता, वहां ताला बंद रहता है।


घर का ताला टूटा

बीते गुरुवार को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते हैं मैं शाम को घर आया तो देखा कि मेंन गेट, गोदरेज, बक्सा एवं घर के सभी दरवाजा में लगा तथा नीचे दुकान में लगा सब ताला टूटा हुआ है।bhubanehwar-general,Narendra Modi Jharsuguda,Jharsuguda rally,Odisha youth empowerment,Veer Surendra Sai Airport,PM Modi speech highlights,BJP Odisha,National youth inclusion,Western Odisha development,Poonami Seth,Antyodaya Yojana beneficiaries,Odisha news   

मेरे घर तथा घर के सोना चांदी का जेवर एवं नगद रुपए गायब था। जब मैं अपने घर के सारे सामान का जांच किया तो पता चला कि मेरे घर से सोना का दो चेन वजन लगभग 30 ग्राम, दो सोना के अंगूठी लगभग 10 ग्राम, दो पीस सोने के कान का बाली वजन करीब 5 ग्राम, चांदी का कटोरा, चांदी के पान का पत्ता एवं केसली वजन लगभग 400 ग्राम एवं नगद ढाई लाख रुपए चोरी कर ली गई थी।



सोना चांदी का कीमत करीब 7 लाख रुपए है। जब अपने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पाया कि बीते 24 सितंबर समय करीब 10:00 बजे रात्रि में दो लोग मेरे घर के अंदर घुसे थे, तथा दो लोग मेरे घर के बाहर रेकी कर रहा था। जिसको हम नहीं पहचानते हैं। विपिन कुमार सिंह थाना अध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71647