Tulsi Puja: तुलसी से मिलते वाले खास संकेत।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। देवी-देवताओं के साथ-साथ तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व माना गया है। साथ ही यह भी माना जाता है कि रोजाना तुलसी में जल अर्पित करने और दीपक जलाने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में अगर आपको भी अपने तुलसी के पौधे से ये संकेत मिल रहे हैं, तो इन्हें नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा
घर में तुलसी का हरा-भरा पौधा होना भी अपने आप में एक शुभ संकेत माना गया है। इसका अर्थ यह माना गया है कि देवी लक्ष्मी की कृपा आपके परिवार पर बनी हुई है, जिससे आपको सभी प्रकार की धन-संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। ऐसे में आपको रोजाना शाम के समय तुलसी के पास एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए।
ये भी है एक शुभ संकेत
तुलसी को विष्णुप्रिया नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है। साथ ही बिना तुलसी के भगवान विष्णु का भोग अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आपके घर में तुलसी का पौधा अपने आप उग गया है, तो इसे भी एक संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ यह है कि आपके परिवार के ऊपर प्रभु श्रीहरि की कृपा बनी हुई है और आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होने वाला है।
नकारात्मक हो सकते हैं ये संकेत
ज्यादा गर्मी या सर्दियों में तुलसी का सूखना एक आम है। लेकिन अगर आपके घर में तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है, तो यह एक नकारात्मक संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी की अधिकता है। ऐसी स्थिति में आपको सूखी हुई तुलसी को किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर देना चाहिए और क्षमायाचना करनी चाहिए। इससे आप दोष से बचे रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Tulsi Puja Ke Niyam: इस दिन भूलकर भी स्पर्श न करें तुलसी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
यह भी पढ़ें - Tulsi Puja Niyam: तुलसी पूजा में ध्यान रखेंगे ये बातें, तो नहीं होगी धन-समृद्धि की कमी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |