छत्तीसगढ़ सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की विस्फोटक फैक्ट्री को किया ध्वस्त। (फोटो- जेएनएन)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षा बलों को हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां पर सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन के तहत माओवादियों की एक अवैध ऑर्डिनेट्स फैक्ट्री (विस्फोटक सामग्री निर्माण इकाई) को ध्वस्त कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सुरक्षा बलों को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और मशीनें बरामद हुई हैं। बता दें कि ये नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई सुरक्षा बलों के ऑपरेशन प्रहार का हिस्सा थी। जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसपी किरण चव्हाण के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें बड़ी सफलता मिली है। कहा जा रहा है कि नक्सली इस फैक्ट्री का उपयोग अपनी ताकतों को बढ़ाने के लिए कर रहे थे। जिसमें वह बड़े आकार के बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) लॉन्चर का भी निर्माण कर रहे थे।
बड़ी साजिश रचने की तैयारी में थे माओवादी
सुरक्षा बलों ने जो फैक्ट्री ध्वस्त की है, उसमें से बरामद हुई सामग्री बताती है कि मावोवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने में लगे थे। कहा जा रहा है कि इस डंप में हथियार, बीजीएल लॉन्चर और उसे बनाने के लिए उपयोग होने वाली मशीनें व उपकरण शामिल थे।lucknow-city-politics,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Bareilly Violence, Friday Namaz, Juma Namaz, CM Yogi Adityanath, Maulana Maulana Tauqeer Raza, Maulana Tauqeer Raza Khan, Government has changed, No Riots, No Curfew, UP Politics, Developed UP, UP Political News, सीएम योगी आदित्यनाथ, बरेली का मौलाना, राज्य में सत्ता, दंगा, Lathicharge in Bareilly, Protest in Bareilly, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,Uttar Pradesh news
माओवादियों का दायरा हो रहा है कम
गौरतलब है कि किसी अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंपों कि स्थापना की जा रही है। इससे माओवादियों का प्रभाव क्षेत्र और दायरा लगातार कम होता जा रहा है। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव और सफल अभियानों ने माओवादियों की कमर तोड़ दी है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अपने ठिकाने और हथियार डंप छोड़कर भागना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम साय ने \“मेक-इन-सिलिकॉन\“ पोस्टर और वेबसाइट का किया शुभारंभ, छत्तीसगढ़ बनेगा राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा
यह भी पढ़ें: CG News: दिव्यांगों के नाम पर 1000 करोड़ का घोटाला, CBI 15 दिन में शुरू करे जांच; छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिया आदेश
 |