Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB 350 Dlx: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदें, पढ़ें पूरी खबर

LHC0088 2025-9-27 17:42:25 views 1254
  350 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्‍ड हंटर और होंडा सीबी 350 में कौन सी बाइक है बेहतर।





ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 350 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगतार चुनौती बढ़ रही हैं। Royal Enfield की ओर से Hunter 350 को ऑफर किया जाता है। जिसका सीधा मुकाबला Honda CB Dlx 350 से होता है। इन दोनों मोटरसाइकिल में से किसे (Royal Enfield Hunter 350 Vs Honda CB 350 Dlx) खरीदना ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कितना दमदार इंजन

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से हंटर 350 में 349 सीसी का इंजन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर इंजन से 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ पांच स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।



वहीं Honda की ओर से CB 350 में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे इसे 15.5 किलोवाट की पावर और 29.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से हंटर 350 में नया एलईडी हैडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में डिजिटल-एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ट्रिपर पॉड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 17 इंच के दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर, फ्लैशिंग इंडीकेटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है।



वहीं Honda CB 350 को ड्यूल चैनल एबीएस, आगे और पीछे के पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 18 और 19 इंच टायर, ईएसएस तकनीक, एलईडी हैडलैंप, एलईडी विंकर्स, फ्लैशिंग इंडीकेटर्स, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्प्लिट सीट, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्‍टैंड जैसे फीचर्स के साथ लाया गया है।
कितने रंगों और वेरिएंट का विकल्‍प

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से हंटर 350 को ग्रेफाइट ग्रे, टोक्‍यो ब्‍लैक, लंदन रेड, रेबेल ब्‍लू, डैपर ग्रे, रियो वाइट और फैक्‍ट्री ब्‍लैक जैसे रंगों के साथ ऑफर किया जाता है।



वहीं Honda CB 350 को पर्ल इग्नियस ब्‍लैक, मैट एक्‍सिस ग्रे, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, मैट ड्यून ब्राउन, रेबेल रेड मैटेलिक जैसे रंगों में लाया गया है।
कितनी है कीमत

रॉयल एनफील्‍ड हंटर 350 की एक्‍स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपये है।

वहीं Honda CB 350 को भी 1.64 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत दो लाख रुपये है।



यह भी पढ़ें- Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: जानें दोनों Bikes में क्या है अंतर?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140109

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com