दुकानदार को लूट कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
जागरण संवाददाता, मधुबनी। लदनियां थाना क्षेत्र के कमतौलिया पथलगारा के बीच एक दुकानदार दुकान बंद करके अपने घर पथलगारा जा रहा था। इसी बीच घात लगाए बैठे एक बाइक पर दो हथियार से लैस अपराधियों ने दुकानदार के कनपटी पर हथियार तानकर रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दुकानदार का पीछा करते हुए दुकानदार के पास मौजूद करीब डेढ़ लाख रुपये मोबाइल और बाइक लूट कर फायर करते हुए फरार होने लगा। इसी क्रम में तेनुआही के तरफ जा रही पुलिस वाहन को देख दुकानदार को होश आया।
ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ा
इधर पुलिस ने ग्रामीण की बाइक से पीछा करते हुए तेनुआही के पास अपराधियों ने सड़क सुरक्षा के लिए लगे ड्रम में ठोकर मार दिया। ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ रखा था।dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news,Dehradun weather update,Uttarakhand weather,rising temperatures Dehradun,dry weather conditions,Dehradun temperature,Uttarakhand monsoon update,India Meteorological Department,Chamoli weather forecast,Pithoragarh weather,uttarakhand news
इधर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों के चुंगल से अपराधी को हिरासत में लेने के क्रम में ग्रामीणों ने लूट की राशि और बाइक देने के बाद अपराधी को सौंपने की बात कही। इसी बीच पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई।
भीड़ को उग्र देखते हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया
पुलिस द्वारा दो फायरिंग करने की सूचना है। एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की जानकारी मिली है। घटनास्थल पर एसडीपीओ जयनगर के अलावे आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थिति नियंत्रण में है। घटना रात करीब 9 बजे की है।
 |