महिला की मौत, पति पर दहेज हत्या का केस
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पतला में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव बृहस्पतिवार शाम को कमरे में फंदे से लटका मिला। महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मुरादनगर थाना क्षेत्र की रावली रोड स्थित गोपालपुरम कालोनी के दीपक ने अपनी बहन रोशनी की शादी 2020 में निवाड़ी के पतला में ललित के साथ की थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर रोशनी को प्रताड़ित किया जाता था।आए दिन ताने दिये जाते थे। परिवार बना रहे इसलिए वे सब सहती रही। ललित पर शराब के नशे में आए दिन रोशनी को पीटने का आरोप है। ललित की हरकतों के बारे में रोशनी अपने स्वजन को काल पर बताती थी। वह परेशान चल रही थी।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,crime news ,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,crime news,cattle smuggling network,Zubair encounter,Rampur crime,Uttar Pradesh crime,Gorakhpur police,Uttar Pradesh news
अब बृृहस्पतिवार को रोशनी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजन को जानकारी दी। कुछ ही देर में दीपक मौके पर पहुंचें और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा।
दीपक का आरोप है कि ललित की प्रताड़ना के चलते रोशनी की मौत हुई है।उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि दीपक की शिकायत पर ललित पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी। रोशनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी से मौत का सही कारण पता चलेगा।
 |