deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

टोल माफी पर नहीं बनी बात तो हरियाणा, राजस्थान-उत्तर प्रदेश के खापों और किसानों का लिया जा सकता है समर्थन_deltin51

cy520520 2025-9-27 15:36:27 views 804

  टोल माफी के लिए हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के खापों व किसानों का लिया जा सकता है समर्थन।





जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। यूईआर-2 पर मुंडका बक्करवाला टोल से दिल्ली के ग्रामीणों को मुक्त किए जाने की मांग का यदि व्यवहारिक समाधान नहीं निकला तो टोल का विरोध बड़े पैमाने पर होगा। संभव है कि खाप पंचायतों के माध्यम से दिल्ली के ग्रामीण अपनी बात मनवाने के लिए हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के खाप पंचायतों और किसान का समर्थन मांग सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पालम 360 के प्रधान तथा टोल के विरोध में समय समय पर होने वाली महापंचायत के संयोजक चौ सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में नजफगढ में हुई बैठक में विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि जुटे। यहां टोल माफी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को एक व्यावहारिक समाधान निकालने के लिए एक महीने का समय देने का फैसला किया है।

agra-city-common-man-issues,Silver Price Hike, silver prices,karwa chauth shopping,diwali shopping,silver rate today,silver jewelry,silver coins,agra silver market,indian festivals,silver business,precious metals,Uttar Pradesh news   


26 अक्टूबर को होगी एक और महापंचायत

बैठक में तय किया गया कि 26 अक्टूबर को एक और महापंचायत आयोजित की जाएगी। अगर सरकार यूईआर 2 के संबंध में राष्ट्रीय राजधानी के गांवों पर लगाए गए टोल के मुद्दे का समाधान नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। चौ सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ संभव है कि बातचीत का अगला दौर जल्द हो, लेकिन हम चाहते हैं कि बातचीत में एक रास्ता निकले, जो फिलहाल नहीं निकल रहा है।



बैठक में मौजूद रहने वालों मै चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52, राजेंद्र प्रधान , मूलचंद प्रधान हिरण कूदना, सुरेश शोकीन प्रधान नांगलोई 9, मुख्यातार सिंह, अनार सिंह टिकरी 5, मास्टर जगबीर,सतपाल सोलंकी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69623