चचेरे भाइयों की हत्या के सात दोषियों को उम्रकैद
जागरण संवाददाता, सोनीपत। पैसों के लेनदेन के चलते गांव पिनाना में दो चचेरे भाइयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या करने के दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। नवंबर 2015 के मामले की सुनवाई अतिरिक्त सेशन जज अशोक कुमार की अदालत में चल रही थी। सजा के साथ ही एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भैंसवाल के रणजीत का गांव पिनाना के विक्की (25) के साथ 25 हजार रुपये का लेनदेन था। इसको लेकर विक्की ने रणजीत के पास अपने एक साथी को पैसे लेने के लिए भेजा था। रणजीत ने पैसे नहीं दिए तो विक्की ने फोन किया। फोन पर रणजीत ने बताया कि वो पिनाना बस अड्डे पर है और आकर पैसे ले ले।saharanpur-local,Saharanpur News,Saharanpur road accident,road accident death,family devastated,sole breadwinner death,Saharanpur district news,Uttar Pradesh news,road safety,accident near Nanauta,,Uttar Pradesh news
विक्की अपने चचेरे भाई पवन (27) को साथ लेकर पिनाना अड्डे पर पहुंचा। वहां रणजीत और उसके साथियों ने पवन और विक्की पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में रणजीत, शमशेर, दिनेश, तरुण, पवन उर्फ पोना, परवीन उर्फ कच्छी व पंकज उर्फ पिंकू को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें- 50 भवन मालिकों को थमाए नोटिस, सोनीपत में बड़े एक्शन की तैयारी में नगर परिषद
 |