बुलंदशहर निवासी सोनी का फाइल फोटो। सौ. पुलिस
संवाद सूत्र, जागरण, अनूपशहर (बुलंदशहर)। पिता ने बेटी की उसी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पिता बेटी के घर में से लगातार रुपये चोरी करने से नाराज था। पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में लिया है। साथ ही शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी ग्रामीण डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4:30 बजे राहगीरों ने अनीवास नहर पुल के नीचे किशोरी का शव देखा। किशोरी ने स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई थी। इससे शव की पहचान गांव बिचौला निवासी अजय की 14 वर्षीय पुत्री सोनी के रूप में की गई। सोनी कक्षा सात की छात्रा थी।
छात्रा के संबंध में परदादा-परदादी कालेज के प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर के समय अजय अपनी पुत्री को विद्यालय से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद पुलिस ने पिता अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की।Xiaomi 17, Xiaomi, Xiaomi 17 Price, Xiaomi 17 Specifications
एसपी ग्रामीण ने बताया कि अजय से पूछताछ की गई। इसमें अजय ने पुत्री की हत्या करना कबूल किया है। उसने बताया कि बेटी सोनी सबसे बड़ी थी। इसके अलावा उसके दो पुत्री व एक पुत्र हैं। अजय के पास लगभग पांच बीघा जमीन है और वह ठेके पर भी खेत लेकर खेती करता है।
अजय का कहना है कि सोनी घर से अक्सर रुपये चोरी करती थी। इस पर उसे कई बार समझाया गया, लेकिन सोनी ने कुछ दिन पूर्व घर के पूजाघर में रखे दानपात्र से 500 रुपये फिर चुरा लिए थे। छात्रा के लगातार चोरी करने से वह नाराज था। इसी के चलते वह छात्रा को विद्यालय से खेत पर ले गया और वहां पर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
इसके बाद शव को नहर में फेंककर वह वापस घर चला गया था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर आरोपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। खेत से छात्रा का बैग व चुन्नी को बरामद कर लिया गया है।
 |