सहसवान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपित।- जागरण
संवाद सूत्र, सहसवान। ईख में गुरुवार शाम को मिले युवक के सड़े गले शव के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ही उधार के रुपयों का बार बार तकादा करने पर आकिल की गला दबा कर हत्या की थी और शव खेत में फेंक दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सहसवान क्षेत्र के गांव हरदतपुर घूरनपुर मार्ग के मध्य से धुबिया गांव को जाने वाले रास्ते पर गुरुवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों ने एक ईख के खेत में एक सड़ा गला शव पड़ा देखा था। शव का सिर और हड्डियां अलग-अलग पड़ी हुई थी। कपड़े और जूते भी वहीं पड़े हुए थे। थोड़ी देर में आसपास गांवों के ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। भीकमपुर निवासी आदिल ने कपड़ों आदि के आधार पर शव की शिनाख्त अपने लापता भाई आकिल पुत्र मुन्ने खान के रुप में की।
उसने बताया कि उसका भाई पेशे से ड्राइवर था। वह दिल्ली में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर चलाता था। मोहर्रम पर वह गांव आया था। करीब डेढ़ माह पहले वह अपनी पत्नी से दिल्ली जाने की बात कह कर घर से गया था। तब से उसका कोई पता नहीं चल रहा था।
इस संबंध में आदिल ने कोतवाली में गुमशुदी दर्ज कराई थी। बाद में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। कोतवाल राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के भाई द्वारा नामजद कराए गए आरोपित इस्तकार पुत्र मुख्त्यार और शावेश पुत्र शाहिद निवासी गांव भीकमपुर टप्पा जामनी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इस्तकार ने आकिल से काफी समय पहले 45 हजार रुपए उधार ले लिए थे।banda-crime,Banda crime, Father murder, Banda Domestic violence, Kaajipur incident, Girwan police, Uttar Pradesh Crime, Crime news Banda, Son Killed Father in Banda, बांदा समाचार, बांदा में हत्या, पिता की हत्या,Uttar Pradesh news
आकिल इस्तकार से बार बार रुपयों का तकादा करता था और बेइज्जती कर देता था। इससे खिसिया कर इस्तकार ने शावेश के साथ मिलकर आकिल की हत्या करने का प्लान बनाया। 11 अगस्त को वह लोग आकिल को बाइक से कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव ले गए। देर शाम वापस लौटते समय रास्ते में उन्होंने बाइक रोकी और आकिल को सड़क पर गिरा दिया। दोनों लोगों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बदायूं में 15 साल की लड़की से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया
 |