पुलिस की देरी से सीएचसी में चार घंटे तड़पता रहा घायल
संवाद सहयोगी, बिधनू । बिधनू के शम्भुआ गांव में गुरुवार को हाईवे किनारे पैकिंग के पास चाट का ठेला न हटाने पर छह लोगों ने दुकानदार व उसके भाई की पिटाई कर दी। भाई सिर पर डंडा लगने से घायल हो गया। कंट्रोलरूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्राथमिक उपचार के बाद घायल के स्वजन शिकायत करने थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने चार घंटे स्वजनों को थाने में बैठाने के बाद मेडिकोलीगल की कार्रवाई की। वहीं, सीएचसी के डाक्टर ने मजरूबी चिट्ठी आने के चार घंटे बाद घायल को एलएलआर अस्पताल रेफर किया।
शंभुआ गांव निवासी अंकुश निषाद बीते चार माह से हाईवे किनारे पार्किंग में चाट का ठेला लगा रहा है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह ठेला लगाने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते मे गांव के शुभम, ब्रजेश, श्यामू, शिवम व छोटे समेत छह लोगों ने अंकुश को रोककर पार्किंग की जगह पर ठेला लगाने से मना किया। उसने विरोध किया तो सभी आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे भाई अनुज ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से दोनों भाइयों को जमकर पीटना शुरू कर दिया।ghaziabad-crime,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,cyber fraud Ghaziabad,online scam Vasundhara,elderly couple fraud,digital arrest scam,money laundering scam,Yamunanagar property fraud,Uttar Pradesh news
डंडा लगने से हुआ लहूलुहान
सिर पर डंडा लगने से अनुज लहूलुहान होकर गिर पड़ा। कंट्रोलरूम की सूचना पर पीआरवी पुलिस ने घायल अनुज को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। काफी देर तक थाने से किसी के न आने पर घायल के स्वजन थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने स्वजनों को करीब चार घंटे तक बैठाए रखा।
करीब दोपहर 3 बजे पुलिस ने मेडिकोलीगल की मजरूबी चिट्ठी सीएचसी भेजी। इसके बाद घायल का मेडिकोलीगल कर डाक्टरों ने एलएलआर अस्पताल रेफर किया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से कार्रवाई में कोई देरी नहीं की गई।
सीएचसी के डाक्टरों ने ही घायल को देर से रेफर किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित छोटे निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 |