deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गोरखपुर शहर में चार और स्थान पर बनेंगे कल्याण मंडपम, भूमि चिन्हित_deltin51

LHC0088 2025-9-26 20:36:37 views 1257

  तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण





जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में कल्याण मंडपम बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की मांग पर भूमि चिह्नित कर नगर निगम ने प्रस्ताव भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चिह्नित भूमि वार्ड 42 महाराणा प्रताप नगर के नथमलपुर में, वार्ड 35 के सालिकरामनगर के शिवपुर सहबाजगंज में और वार्ड 67 सरदार भगत सिंह नगर के मोहद्दीपुर में कुल .1152 हेक्टेयर भूमि है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा मुताबिक गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 80 वार्डों में कल्याण मंडपम का निर्माण किया जाना है। नगर निगम की ओर से सूरजकुंड और खोराबार में तथा जीडीए की ओर से मानबेला और राप्ती नगर में कल्याण मंडपम का निर्माण कराया गया है।

नगर निगम की ओर से शहर के कुछ और वार्डों में कल्याण मंडपम बनाने के लिए भूमि तलाशी जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की मांग पर नगर निगम ने चार वार्डों में भूमि चिह्नित कर नक्शा नजरी के साथ सौंप दिया है।



जल्द ही प्राधिकरण इन जमीनों का मौका मुआयना कर इनकी उपयोगिता जांचेगा। उसके उपरांत डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। चिह्नित भूमि करीब .1152 हेक्टेयर है।ghaziabad-crime,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,cyber fraud Ghaziabad,online scam Vasundhara,elderly couple fraud,digital arrest scam,money laundering scam,Yamunanagar property fraud,Uttar Pradesh news   

चिह्नित भूमि में वार्ड संख्या 42 महाराणा प्रताप नगर के नथमलपुर में, वार्ड संख्या 35 सालिकराम नगर में शिवपुर साहबाजगंज में, वार्ड संख्या 07 महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो के महादेव झारखंडी टोला नंबर-03 में और वार्ड संख्या 67 सरदार भगत सिंह नगर वार्ड के मोहद्दीपुर में है। भूमि का रकबा करीब 80 डिसमिल भूमि है।



यह भी पढ़ें- गोरखपुर में नाकाबंदी हुई नाकाम, खोजी कुत्ते ने पांच मिनट में सुलझा दी अपहरण की गुत्थी

अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण को चिन्हित और प्रस्तावित जमीन का नक्शा और नजरी बना कर पूरा विवरण दे दिया गया है। ताकि वे कल्याण मंडपम के मद्देनजर जमीन की उपयोगिता तय कर सकें।



उधर जीडीए प्रशासन का कहना है कि प्रस्ताव मिला है। कल्याण मंडपम निर्माण के लिए पार्किंग स्थल, पहुंच मार्ग की चौड़ाई और सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों के मद्देनजर उपयोगिता आदि का अध्ययन कर जरूरी निर्णय लिया जाएगा।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70533