झारखंड में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत 3 की दर्दनाक मौत
जागरण संवाददाता, बहरागोड़ा। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर झरिया मोड़ के समीप गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मारुति स्विफ्ट (डब्ल्यूबी51सी7151) कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कोलकाता स्थित चक्रबाड़िया रोड निवासी चालक गणेश राय (50), जमशेदपुर कदमा प्रथिक बिहार की निवासी कुसुमिता पटनायक (55 ) व उनकी पुत्री मोनिका पटनायक (28 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
CSIR UGC NET December 2025, CSIR UGC NET December, csir net exam, csir net exam notification, csir net exam notice, csir net exam notice 2025
ट्रक के पिछले हिस्से में फंसी कार
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गई। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचएआई एंबुलेंस की मदद से काफी मशक्कत के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |