23 सितंबर को शहबाज शरीफ ने ट्रंप के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात भी की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात की। लेकिन इस मुलाकात से पहले पाकिस्तानी पीएम और फील्ड मार्शल को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल ओवल ऑफिस में ट्रंप से मुलाकात करने पहुंचे दोनों नेताओं को करीब घंटे भर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक हैरान करने वाला बयान दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल “शायद इस कमरे में अभी मौजूद हों, क्योंकि हम देर से हैं।“
यह भी पढ़ें- \“मेरे फैसले से भारत-अमेरिका में आई कड़वाहट...\“, 50% टैरिफ थोपने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को हो रहा पछतावा?noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Greater Noida company exports,Indian robot exports,Adverb Technologies Noida,Make in India robotics,Defense sector robots India,Operation Sindoor drone,Uttar Pradesh news
इसी हफ्ते हुई थी मुलाकात
23 सितंबर को शरीफ ने ट्रंप के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात भी की थी। ये मुलाकात आठ इस्लामिक-अरब देशों के नेताओं के साथ ट्रंप की बैठक के बाद हुई।
इस दौरान पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार भी मौजूद थे। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों का संकेत देती है, जो हाल के वर्षों में तनावपूर्ण रिश्तों के बाद अब बेहतर हो रहे हैं।
(समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- दवाओं पर 100 फीसदी, किचन कैबिनेट पर 50 और ट्रकों पर 30% टैरिफ; ट्रंप का एक और झटका |