J&K News: हंदवाड़ा में नाका चेकिंग के दौरान तस्क ...

xiaotean 2025-9-22 09:05:11 views 1270
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंडवाड़ा में पुलिस ने शनिवार को नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ उसके पास से हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।




विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें




पुलिस के अनुसार, हंडवाड़ा शहर में एचडीएफसी बैंक के पास नाका लगाया गया था। इस दौरान, कुपवाड़ा के बोहिपोरा का रहने वाला 40 वर्षीय जहांगीर अहमद गनी नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध परिसिथितियों में पाया गया।

पुलिस को उस पर शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई जिस दौरान उसके पास से पुलिस को लगभग सात ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ मिला।घरेलू काम करने वाले इस व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पुलिस स्टेशन हंडवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 और 21 के तहत एफआईआर नंबर 215/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नशीला पदार्थ कहाँ से आया था और क्या इस अवैध व्यापार में और लोग भी शामिल हैं।
like (0)
xiaoteanGold Member

Post a reply

loginto write comments
xiaotean

He hasn't introduced himself yet.

383

Threads

0

Posts

1167

Credits

Gold Member

Credits
1167

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com