जागरण संवाददाता, पटना। जीएसटी दर में कमी के बाद सुधा के उत्पादों की कीमत भी घट गई है। ग्राहकों को सुधा के दूध सहित अन्य उत्पाद सोमवार से संशोधित मूल्य पर मिलने लगेंगे।
बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काम्फेड) ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में ही हैं, जिन पर पूर्व में मुद्रित एमआरपी दर्शायी गई है। ये सभी उत्पाद अब संशोधित दरों पर ही बेचे जाएंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
22 सितंबर से 500 एमएल और 1000 एमएल के दूध एक रुपये कम कीमत पर मिलेंगे। 200 ग्राम का पनीर भी अब पांच रुपये कम यानी 85 रुपये में मिलेगा। पहले कीमत 85 रुपये थी। 500 ग्राम पनीर की नई कीमत 205 रुपये होगी, पहले 210 रुपये थी।
100 ग्राम टेबल बटर पहले 56 का था, अब 55 रुपये का होगा। 500 ग्राम के बटर पर पांच रुपये कम देने होंगे। 1000 एमएल घी का टेट्रा पैक 640 के बजाए 630 रुपये में मिलेगा। वहीं, टीन पैक में एक किलो घी 10 रुपये कम कीमत पर 640 रुपये में मिलेगा।
उत्पाद वर्तमान मूल्य (रुपये) संशोधित मूल्य (रुपये) टेबल बटर 50 ग्राम 32 31 टेबल बटर 100 ग्राम 56 55 टेबल बटर 500 ग्राम 275 270 पनीर 100 ग्राम 47 46 पनीर 200 ग्राम 90 85 पनीर 500 ग्राम 210 205 टेट्रा पैक टोंड दूध 1000 एमएल 74 73 टेट्रा पैक डीटीएम दूध 1000 एमएल 70 68 एप्पल जूस 200 एमएल 25 24 एलेस्टर टोंड दूध 200 एमएल 15 14 एलेस्टर टोंड दूध 500 एमएल 33 32 एलेस्टर टोंड दूध 1000 एमएल 64 63 एलेस्टर स्टैंडर्ड दूध 500 एमएल 35 34 स्पेशल पाउच घी 200 एमएल 145 143 स्पेशल पाउच घी 500 एमएल 320 315 स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 एमएल 330 325 स्पेशल टेट्रा पैक घी 1000 एमएल 640 630 स्पेशल टीन पैक घी एक किलोग्राम 650 640 |