पर्यटन विभाग लखनऊ से अयोध्या व नैमिषारण्य के लिए चलाएगा बसें।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) 27 सितंबर को लखनऊ से नैमिषारण्य और अयोध्या जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के लिए एक दिवसीय गाइडेड टूर की शुरुआत करेगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए धार्मिक यात्रा हर शुक्रवार, रविवार और सोमवार सुबह आठ बजे लखनऊ स्थित होटल गोमती से प्रस्थान करेगी। तीर्थाटन के बाद शाम साढ़े सात बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस टूर पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 1,700 रुपये तय किया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एक हजार रुपये में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लखनऊ से अयोध्या दर्शन की यात्रा शनिवार और रविवार सुबह आठ बजे गोमती होटल से शुरू होगी। यह यात्रा रात लगभग साढ़े आठ बजे वापस लखनऊ पहुंचेगी। इस पैकेज की दर प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये रखी गई है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 1,000 रुपये दर निर्धारित की गई है।meerut-city-general,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,Ganga River Rejuvenation,Kali River Rejuvenation,Meerut District Administration,River Pollution Control,STP Construction Meerut,Solid Waste Management,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- लखनऊ के आर्मी स्कूल में दाखिले के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, विद्यालय के इस प्रस्ताव को शासन ने दे दी परमिशन |